Page Loader
कर्नाटक: बेलगावी में आरक्षण की मांग को लेकर पंचमसाली प्रदर्शनकारियों का हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज किया
कर्नाटक में आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

कर्नाटक: बेलगावी में आरक्षण की मांग को लेकर पंचमसाली प्रदर्शनकारियों का हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

लेखन गजेंद्र
Dec 10, 2024
05:29 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के बेलगावी में आरक्षण की मांग को लेकर लिंगायत पंचमसाली आरक्षण आंदोलन समिति के सदस्यों ने मंगलवार को हंगामा किया। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रदर्शनकारी मंगलवार को सुवर्ण सौधा (विधानसभा) पर धावा बोलने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उनको रोकने के लिए लाठी चलाई। इस दौरान पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लेकर मौके से दूर किया और विरोध स्थल को खाली कराया। मौके पर पुलिस तैनात है।

प्रदर्शन

विधानसभा घेरने की कोशिश कर रहे थे प्रदर्शनकारी

मंगलवार को प्रदर्शनकारी समुदाय के धार्मिक प्रमुख बसवजय मृत्युंजय स्वामी के नेतृत्व में विरोध कर रहे थे। तभी उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़कर विधानसभा के अंदर घुसने की कोशिश की थी। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे विधानसभा का घेराव करेंगे। पुलिस ने स्वामी समेत कई भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया है। कर्नाटक विधानसभा में भी आरक्षण को लेकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लिंगायत नेताओं को मदद का आश्वासन दिया है।

ट्विटर पोस्ट

बेलगावी में प्रदर्शन