कर्नाटक: मैसूर में उबर चालक ने महिला से अतिरिक्त पैसे मांगे, दादा-दादी को परेशान किया
कैब चालकों के मनमाने व्यवहार ने कर्नाटक की महिला ग्राहक के दादा-दादी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। ग्राहक ने सोशल मीडिया पर पूरी कहानी साझा कर अपनी स्थिति बताई है। निधि तारा नाम की ग्राहक ने लिंक्डइन पर लिखा कि उन्होंने मैसूर से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जाने के लिए उबर कैब बुक कराई थी। उबर चालक महिला को लेकर हवाई अड्डे पहुंचा तो 2,500 रुपये अतिरिक्त भुगतान को लेकर गेट पर परेशान किया।
रात को अचानक बुजुर्ग दंपति के घर पहुंचा
महिला ने बताया कि चालक ने हवाई अड्डे पर उसे धमकी भी थी। हालांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से चालक ज्यादा कुछ नहीं बोल सका और घटनास्थल से चला गया। कुछ दिन बाद वह मैसूर में रात 10:30 बजे उनके पिकअप स्थान पर पहुंच गया और घर पर मौजूद उनके बुजुर्ग दादा-दादी को परेशान किया। महिला ने बताया कि चालक ने वहां बुजुर्ग दंपति को धमकाया, जिससे वह बुरी तरह घबरा गई और परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
ऐप ने मांगी माफी
महिला ने बताया कि उन्होंने उबर से संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। महिला ने चालक की पहचान उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तब उबर का जवाब आया। महिला ने कहा कि वह इस पोस्ट को इसलिए साझा कर रही हैं, ताकि किसी और के परिवार को ऐसा कुछ न झेलना पड़े। उबर कंपनी ने निधि से संपर्क कर माफी मांगी है और कार्रवाई की बात कही है।