
कर्नाटक: पत्नी के साथ अफेयर के शक में व्यक्ति ने दोस्त का गला काटकर खून पिया
क्या है खबर?
कर्नाटक में चिकबलपुर के एक गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में अपने दोस्त का चाकू से गला काट दिया और उसका खून पीया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान चिंंतामणि तालुक के बटलाहल्ली गांव में रहने वाले विजय के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि विजय को अपनी पत्नी और दोस्त मारेश के बीच अवैध संबंधों का शक था, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया।
वारदात
कैसे रची गई साजिश?
जानकारी के मुताबिक, 19 जून को विजय अपने एक दोस्त जॉन के साथ मिलकर मारेश को बहाने से जंगल ले गया। यहां उसने मारेश का गला काटकर उसका खून पीया। वारदात को जॉन ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था, जो बाद में वायरल हो गया।
बताया जा रहा है कि मारेश को किसी ने अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने वायरल वीडियो और मारेश की शिकायत के आधार पर विजय को गिरफ्तार किया।