कर्नाटक: कोप्पल में नहर के किनारे इ़जरायली महिला पर्यटक और होमस्टे मालकिन के साथ गैंगरेप
क्या है खबर?
कर्नाटक में गुरुवार रात को तीन लोगों द्वारा एक 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक और एक होमस्टे मालिक के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
आरोपियों ने महिला पर्यटकों के साथ मौजूद 3 पुरुष दोस्तों से मारपीट कर उन्हें नहर में फेंक दिया, जिनमें से एक की मौत हो गई।
पीड़ित महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया और FIR दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
घटना
कैसे हुई घटना?
पुलिस ने बताया कि दोनों पीड़िता अपने 3 पुरुष दोस्तों (एक अमेरिकी नागरिक) के साथ गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे कोप्पल में तुंगभद्रा लेफ्ट बैंक नहर के किनारे बैठकर तारों को निहार रही थी।
उसी दौरान वहां पहुंचे तीनों आरोपियों ने पांचों के साथ मारपीट की और महिलाओं के दोस्तों को नहर में फेंक दिया।
इसके बाद आरोपियों ने दोनों महिलाओं के साथ बारी-बारी से रेप किया। वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
शिकायत
होमस्टे मालकिन ने दर्ज कराई शिकायत
कोप्पल पुलिस अधीक्षक (SP) राम एल अरासिद्दी ने बताया कि इस संबंध में 30 वर्षीय होमस्टे मालकिन ने FIR दर्ज कराई है।
उसने शिकायत में बताया कि वह अपने चारों मेहमानों को (इजरायली महिला और 3 पुरुष) तुंगभद्रा लेफ्ट बैंक नहर ले गई थी। उसी दौरान आरोपी बाइक पर वहां पहुंचे और पेट्रोल के लिए 100 रुपये मांगने लगे। मना करने पर उन्होंने हमला कर दिया और बलात्कार कर दिया।
इसके बाद वह जैसे-तैसे कर पुलिस थाने पहुंची।
कार्रवाई
पुलिस ने की तीनों आरोपियों की पहचान
SP ने बताया कि पीड़िता की सूचना पर पुलिस और डॉग क्वॉयड की टीम ने मौके पर पहुंचकर नहर से 2 युवकों को बाहर निकाल लिया, जबकि एक अन्य का शव बरामद किया है। इसी तरह पुलिस ने दोनों पीड़ित महिलाओं को मेडिकल करा लिया है और पूछताछ के बाद आरोपियों का भी पता लगा लिया है।
SP ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है और जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा।