Page Loader
कर्नाटक: युवती ने प्यार का प्रस्ताव ठुकराया तो सिरफिरे ने सोते समय चाकू मारकर हत्या की
कर्नाटक में एकतरफा प्यार के चलते युवती की हत्या

कर्नाटक: युवती ने प्यार का प्रस्ताव ठुकराया तो सिरफिरे ने सोते समय चाकू मारकर हत्या की

लेखन गजेंद्र
May 15, 2024
03:27 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के हुबली में एकतरफा प्यार के चलते युवती की हत्या कर दी गई। आरोपी युवक ने युवती के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि वीरपुरा गुड़ी इलाके में आरोपी युवक विश्वा (21) ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब 20 वर्षीय अंजलि अम्बिगेरा अपने घर में सो रही थीं। आरोपी पीड़िता को चाकू मारने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हत्या

क्या है पूरा मामला?

ETV भारत के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक विश्वा काफी दिनों से अंजलि का पीछा कर रहा था। वह उससे एकतरफा प्यार करता था। उसने कई बार अंजलि से अपने प्यार का इजहार किया था, लेकिन युवती ने प्रस्ताव ठुकरा दिया। इससे नाराज होकर युवक अंजलि से बदला लेना चाहता था। मृतक अंजलि की बहन ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक सुबह 5 बजे उनके घर आया था और उस समय अंजलि सो रही थी।

जांच

पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए टीम गठित की

मृतक की बहन के मुताबिक, आरोपी की पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों से काफी बहस हुई थी, जिसके बाद वह घर में घुस गया और अंजलि पर चाकू से कई वार किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी अंजलि को पहले भी मैसूर आने को लेकर धमकी दे चुका था, उसने साथ न आने पर मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है। पुलिस कई कोणों से जांच कर रही है।