कर्नाटक: तीर्थयात्रा से लौट रही बस पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर ट्रक से टकराई, 13 की मौत
कर्नाटक के हावेरी जिले में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक ट्रक से तीर्थ यात्रियों से भरी मिनी ट्रैवलर बस टकरा गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है। हादसा ब्यादगी तालुके में गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास हुआ है। जान गंवाने वालों में 2 बच्चे और 7 महिलाएं शामिल हैं। घायल 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय बस में 17 लोग सवार थे।
बस चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
मिनी बस में सवार सभी यात्री शिवमोग्गा जिले में भद्रावती तालुक के येमहट्टी गांव के हैं। सभी लोग बेलगावी जिले के सवादत्ती में येल्लम्मा मंदिर के दर्शन करने के बाद भद्रावती लौट रहे थे। हादसे में घायल एक महिला ने बताया कि बस चालक को नींद आ रही थी। लोगों ने उसे आराम करने को कहा, तो उसने कहा कि देर हो जाएगी। चालक ने बिना किसी के सुने बस चलाई और झपकी आने पर वाहन ट्रक से भिड़ा दिया।