Page Loader
कर्नाटक: "धर्म के ठेकेदारों" का उत्पात जारी; होटल में ठहरे अंतर-धार्मिक जोड़े को पीटा, गाली-गलौज की
कर्नाटक में होटल में ठहरे प्रेमी युगल के साथ मारपीट

कर्नाटक: "धर्म के ठेकेदारों" का उत्पात जारी; होटल में ठहरे अंतर-धार्मिक जोड़े को पीटा, गाली-गलौज की

लेखन गजेंद्र
Jan 14, 2024
03:27 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक में सरकार बदलने के बाद भी "धर्म के ठेकेदारों" का उत्पात जारी है। गुरुवार को खबर आई कि हावेरी जिले में होटल में ठहरे एक अंतर-धार्मिक प्रेमी युगल से मारपीट की गई। इंडिया टुडे के मुताबिक, घटना 7 जनवरी की है। अंतर-धार्मिक जोड़े ने हनागल तालुक के होटल में कमरा बुक कराया था। यह जानकारी जैसे ही बदमाशों को मिली, वह होटल में जबरन घुस गए। आरोप है कि उन्होंने युगल को बेरहमी से पीटा और गंदी-गंदी गालियां दीं।

गुंडागर्दी

बदमाशों ने युवती की वीडियो बनाई, अभद्रता की

घटना के कुछ दिन बाद पीड़ित युगल ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने युवती के साथ अभद्रता भी की थी और उसका वीडियो बनाया। हावेरी के पुलिस अधीक्षक (SP) अंशू कुमार ने बताया कि शिकायत के मुताबिक 6 से 7 लोगों का समूह दरवाजा खटखटाकर बहाने से होटल के कमरे में दाखिल हुआ और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने 2 को गिरफ्तार किया है और बाकियों की तलाश जारी है।

जांच

किसी संगठन से नहीं जुड़े हैं बदमाश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला करने वाले बदमाश किसी संगठन से नहीं हैं। गिरफ्तार 2 आरोपी समेत सभी आरोपी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह हमले का मामला लग रहा था, लेकिन पीड़िता की शिकायत के बाद अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध और हत्या के प्रयास की धाराएं जोड़ी गई हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले बेलगावी में भी "धर्म के ठेकेदारों" ने झील के पास बैठे अंतर-धार्मिक भाई बहन को पीटा था।