कर्नाटक: हासन के हसनंबा मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़, 20 घायल
कर्नाटक के हासन में स्थित हसनंबा मंदिर में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां मंदिर में करंट फैलने से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई, जिसकी चपेट में आकर 20 लोग घायल हुए हैं। हासन जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत ने बताया कि दोपहर करीब 1ः30 बजे बिजली का तार टूटने से लोगों को झटका लगा था, जिससे वे घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
10 लोग अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने बताया कि घटना में करीब 20 लोगों को चोट पहुंची है और 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं। आजतक के मुताबिक, हसनंबा मंदिर साल में एक बार दर्शन के लिए खुलता है, इसलिए यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है। यहां कई राजनेता भी दर्शन के लिए आते हैं। पुलिस का कहना है कि दर्शन के लिए समय कम और भीड़ अधिक होने से दिक्कत हुई, अब स्थिति सामान्य है।