
कर्नाटक: कांग्रेस सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना शुरू की, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2,000 रुपये
क्या है खबर?
कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बुधवार को मैसूर में गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद रहे।
योजना के तहत प्रदेश में परिवार की महिला मुखिया को प्रति माह 2,000 रुपये मिलेंगे। इसके लिए 1.10 करोड़ महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है।
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में योजना के लिए 17,500 करोड़ रुपये का बजट रखा है।
योजना
19 जुलाई को शुरू हुआ था पंजीकरण
गृह लक्ष्मी योजना के लिए 19 जुलाई से कर्नाटक में पंजीकरण शुरू किया गया था।
अंत्योदय, गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और गरीबी रेखा से ऊपर (APL) के राशन कार्ड पर परिवार के मुखिया के रूप में सूचीबद्ध महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हैं।
एक परिवार में केवल एक महिला ही इस योजना की लाभार्थी होगी। जो महिलाएं सरकारी कर्मचारी या करदाता हैं और जिनके पति आयकर देते हैं या GST रिटर्न दाखिल करते हैं, वे पात्र नहीं हैं।
वादे
न्यूजबाइट्स प्लस
कांग्रेस ने मई में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार बनने पर 5 गारंटी देने का वादा किया था। राहुल गांधी ने पहली कैबिनेट बैठक में इनको देने की बात की थी।
इसमें शक्ति, गृह ज्योति और अन्न भाग्य को पहले लागू कर दिया गया। चौथे वादे गृह लक्ष्मी योजना को बुधवार को लागू किया गया।
पांचवां वादा युवा निधि योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का है, जिसे जल्द लागू किया जाएगा।