
कर्नाटक सरकार को मिला धमकी भरा ईमेल, शनिवार को बेंगलुरु में बम धमाके की धमकी
क्या है खबर?
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार को बम विस्फोट की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। इसमें शनिवार को बेंगलुरु में धमाका करने की धमकी दी गई है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, सोमवार को मिले ईमेल में कहा गय कि शहर शनिवार को दोपहर 2ः48 बजे दहल जाएगा।
ईमेल मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री और बेंगलुरु पुलिस आयुक्त को संबोधित है और इसे शाहिद खान नाम के व्यक्ति ने भेजा है।
धमकी
बम विस्फोट रोकने के लिए मांगी रकम
सरकार को भेजे गए ईमेल में लिखा है कि धमाकों से रेस्तरां, मंदिर, बस या ट्रेन जैसी व्यस्त जगह थर्रा सकती हैं। इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी बम रखने की चेतावनी दी गई है।
ईमेल में आरोपी ने विस्फोट को अंजाम देने से रोकने के लिए 20 करोड़ रुपये से अधिक की फिरौती की मांग की है।
पुलिस ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और ईमेल भेजने वाले की जांच में जुटी है।
विस्फोट
पिछले हफ्ते बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुआ था धमाका
बेंगलुरु में बम विस्फोट की धमकी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले खुराफाती लोगों ने स्कूलों में बम रखे होने की सूचना फैलाई थी।
इसके अलावा पिछले हफ्ते बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ था, जिसमें 9 लोग घायल हुए थे। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है।
कैफे में विस्फोटक रखने वाले संदिग्ध की तस्वीर CCTV फुटेज में सामने आई थी। इसके बाद से राज्य में पुलिस अलर्ट पर है।