Page Loader
कर्नाटक: मैसूर के चामुंडी हिल्स में धूम्रपान और शराब पर रोक, दर्शन के दौरान मोबाइल प्रतिबंधित
कर्नाटक में मैसूर के चामुंडी हिल्स में अब धूम्रपान और शराब समेत कई चीजों पर प्रतिबंध (तस्वीर: विकिमीडिया)

कर्नाटक: मैसूर के चामुंडी हिल्स में धूम्रपान और शराब पर रोक, दर्शन के दौरान मोबाइल प्रतिबंधित

लेखन गजेंद्र
Sep 04, 2024
11:20 am

क्या है खबर?

कर्नाटक की सरकार ने फैसला लिया है कि मैसूर के चामुंडी हिल्स में अब धूम्रपान करना, शराब का सेवन और गुटखा-तंबाकू का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। चामुंडी हिल्स में चामुंडेश्वरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (CKDA) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रसादम (भोजन) वितरित करने, प्लास्टिक प्रतिबंध लागू करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए चामुंडी हिल्स में विभिन्न स्थानों पर CCTV कैमरे लगाने की योजना बनाई है।

प्रतिबंध

मोबाइल पर भी रहेगा प्रतिबंध

उन्होंने कहा कि चामुंडी हिल्स पर मंदिर में फोटोग्राफी पर रोक रहेगी और मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। दर्शन के दौरान भी लोगों को मोबाइल बंद करना होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि मंदिर आने वाले लोगों खासकर दशहरा के समय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक टास्क फोर्स की स्थापना भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर में कोई ड्रेस कोड नहीं होगा और सभी जाति, धर्म और लिंग के लोग यहां आ सकते हैं।

बोर्ड

मंदिर में विकास कार्यों की देखरेख के लिए बना है प्राधिकरण

CKDA का गठन चामुंडी हिल्स के विकास की देखरेख, भक्तों की सुविधाओं पर नजर रखने और क्षेत्र में अपराधों को रोकने के लिए किया गया है। यह इसकी पहली बैठक थी। बैठक का पूर्व राजपरिवार ने विरोध भी किया है। मैसूर-कोडागु से भाजपा सांसद यदुवीर वोडेयार ने कहा कि प्राधिकरण के गठन पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ऐसे में यहां बैठक नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप न करे।