कर्नाटक में बढ़ रहे डेंगू के मामले, सिद्धारमैया सरकार ने इसे महामारी घोषित किया
कर्नाटक में भारी बारिश के बीच मच्छरों ने आतंक फैला रखा है। डेंगू की वजह से यहां अब तक 7,362 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसके बाद इसे महामारी घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस साल जनवरी से जुलाई तक डेंगू की वजह से 7 मौत हो चुकी है। उन्होंने डेंगू के लिए हर अस्पताल में 10 बिस्तर का अलग वार्ड बनाने और झुग्गियों में मुफ्त मच्छरदानी उपलब्ध कराने को कहा है।
स्वास्थ्य मंत्री कर रहे निगरानी
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रख रही है और सभी विभागों को मामले में कमी लाने के निर्देश दिए गए हैंं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को सख्ती से निर्देश दिया है कि वे मच्छरों के स्रोत को कम करने का काम जारी रखें और आशा कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को घर-घर जाने को कहा है। मुख्य बात मच्छरों के फैलाव को नियंत्रित करना और मौतों को रोकना है।
इन जिलों में मिल रहे अधिक मरीज
कर्नाटक में डेंगू के मामले सबसे अधिक चिक्कमगलुरु, मैसूरु, हावेरी, धारवाड़ और चित्रदुर्ग जिले में देखने को मिल रहे हैं। यहां खास निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि हृदय रोग विशेषज्ञ और बेंगलुरु ग्रामीण के सांसद डॉ. सीएन मंजूनाथ ने राज्य सरकार से डेंगू को मेडिकल इमरजेंसी घोषित करने का आग्रह किया था। तब राज्य सरकार ने ऐसी संभावना से इंकार करते हुए कहा था कि यह संक्रमण कोविड की तरह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता।