कर्नाटक: बेंगलुरु में बम विस्फोट की धमकी को सिद्धारमैया ने नकारा, बोले- कोई फोन नहीं आया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में जगह-जगह बम विस्फोट करने की धमकी मिलने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें धमकी भरा कोई फोन नहीं आया। हालांकि, उन्होंने बताया कि रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है और उन्होंने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि एजेंसी ने किसे गिरफ्तार किया है, इसकी जानकारी उनको नहीं है।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत पुलिस आयुक्त को धमकी मिलने की खबर
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान उन खबरों के बीच आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शाहिद खान नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री जी परमेश्वर और बेंगलुरु पुलिस आयुक्त को ईमेल भेजकर विस्फोट की धमकी दी थी। व्यक्ति ने धमकी दी कि शनिवार को दोपहर 2ः48 बजे बेंगलुरु में जगह-जगह विस्फोट होंगे। यह धमाके रेस्तरां, मंदिर, ट्रेन और बस किसी भी व्यस्त जगह पर हो सकते हैं। इसके बाद से पुलिस अलर्ट पर है।
व्यक्ति ने धमाके रोकने के लिए मांगी फिरौती
आरोपियों ने धमकी भरे ईमेल में विस्फोट को रोकने के लिए सरकार से 20 करोड़ रुपये से अधिक की फिरौती भी मांगी है। पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में बम विस्फोट हो गया था, जिसमें करीब 9 लोग घायल हुए थे। कैफे में विस्फोटक भरा बैग रखने वाले संदिग्ध को CCTV फुटेज में देखा गया है। उसकी तलाश जारी है।