कर्नाटक: चिकमगलुरु में 3,000 फीट ऊंची देवीरम्मा पहाड़ी मंदिर पर चढ़ते समय श्रद्धालु फिसले, कई घायल
कर्नाटक के चिकमगलुरु जिले में स्थित देवीरम्मा पहाड़ी मंदिर पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालु 3,000 फीट ऊंचे पहाड़ी पर चढ़ते समय फिसल गए, जिससे कई घायल हुए हैं। घटना के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। अभी घायलों की जानकारी सामने नहीं आई है। घटना का कारण लगातार हो रही बारिश को बताया जा रहा है। मौके पर काफी सुरक्षा प्रबंध किए गए थे, लेकिन उमड़ी भीड़ के कारण यह नाकाफी साबित हुए हैं।
साल में सिर्फ दिवाली के दौरान खुलता है मंदिर
यह मंदिर 3,000 फीट की ऊंचाई पर है, जो नरक चतुर्दशी पर अपने वार्षिक अनुष्ठानों के लिए जाना जाता है। चंद्र द्रोण पर्वत शृंखला में स्थित मंदिर केवल दिवाली के दौरान ही खुलता है। मंदिर तक की यात्रा में बाबाबुदनगिरी में माणिक्यधारा और अरिसिनागुप्पे के सुंदर मार्गों से गुजरना होता है, लेकिन पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण यहां मार्गों पर काफी फिसलन हो गई थी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए रस्सियां भी लगाई थी।