बेंगलरू: भाजपा विधायक ने फरियाद लेकर पहुंची महिला से की अभद्रता, गिरफ्तार भी कराया
कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू में भाजपा विधायक अरविंद लिंबावली के फरियाद लेकर पहुंची एक महिला से अभद्रता करने और उन्हें गिरफ्तार कराने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, महिला बेंगलुरु वाटर सप्लाई बोर्ड एंड सीवरेज बोर्ड द्वारा गिराई गई उसके भवन की दीवार की शिकायत करने पहुंची थी, लेकिन विधायक ने उनकी एक नहीं सुनी और अभद्रता करते हुए उन्हें गिरफ्तार करा दिया। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
बेंगलुरु वाटर सप्लाई बोर्ड ने गिरा दी थी महिला के व्यावसायिक भवन की दीवार
महादेवपुर विधानसभा क्षेत्र के नल्लूरहल्ली निवासी रूथ सगई मैरी ने बताया कि सोमवार को हुई बारिश के चलते विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पानी भर गया था। इसको लेकर बेंगलुरू वाटर सप्लाई बोर्ड एंड सीवरेज बोर्ड ने क्षेत्र का दौरा किया और उनके व्यावसायिक भवन की दीवार को अतिक्रमण बताते हुए तोड़ दिया। विभाग का आरोप था कि यह अवैध निर्माण है और नहर की जमीन पर है। उन्होंने कहा कि निर्माण विभाग की स्वीकृति से किया गया था।
कार्रवाई की शिकायत करने पहुंची थी मैरी
मैरी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर विधायक लिंबावली ने नल्लूरहल्ली में अतिक्रमण वाली जगह का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान वह विधायक से उनके भवन पर की गई कार्रवाई की शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन विधायक ने उनकी एक नहीं सुनी और डांटते हुए गाली देना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि वह विधायक को निर्माण से संबंधित कागज भी दिखाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने कागज को छीनकर फाड़ दिया और पुलिस को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक को महिला पर गुस्सा करते और पुलिस कार्रवाई की धमकी देते हुए देखा जा सकता है। वह महिला के हाथ कागज छीनकर फाड़ते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो के बाद लोग उनकी निंदा कर रहे हैं। इधर, विधायक के आदेश पर पुलिस मैरी को हिरासत में लेकर थाने ले जाती है और उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला भी दर्ज करती है।
यहां देखें घटना का वीडियो
कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना
इस घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शनिवार को लिंबावली के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि वह विधायक बनने के योग्य ही नहीं हैं। भाजपा नेताओं के इस तरह के व्यवहार के चलते राज्य में भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं रह सकती है। इस दौरान उन्होंने महिला से अभद्रता करने के मामले में विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।
विधायक ने घटना को लेकर दी सफाई
कांग्रेस की ओर से घटना की निंदा किए जाने के बाद विधायक लिंबावली ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वह माफी मांगने के लिए तैयार हूं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता मैरी ने कई सालों तक राज नहर (बारिश के पानी की निकासी के लिए बनी नहर) पर कब्जा कर रखा था और लोगों को परेशान किया था। उनसे कहिए कि इस जगह को खाली कर दें। साथ ही उन्होंने इलाके में जलभराव की तस्वीरे भी शेयर की हैं।