बेंगलुरु में मंदिर का प्रसाद खाने से 1 महिला की मौत, 70 अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ग्रामीण सीमा के होसकोटे में मंदिर का प्रसाद खाने के बाद 1 महिला की मौत हो गई, जबकि करीब 70 लोग बीमार हो गए।
NDTV के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती 70 लोगों में कुछ को छुट्टी दे दी गई है, जबकि कुछ लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर बारीकी से नजर रखे है।
पुलिस ने संदिग्ध जहर के लिए पूजा स्थल पर चढ़ाए गए खाद्य पदार्थ को संभावित जिम्मेदार बताया है।
जांच
क्या है मामला?
कन्नड़ मीडिया के मुताबिक, श्रद्धालुओं ने हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार को होसकोटे के वेंकटरमणस्वामी, उरुबागिलु अंजनेय और कोटे अंजनेयस्वामी मंदिरों में पुलयोगरे, पायसा और लड्डू खाए थे।
प्रसाद खाने के बाद 70 से अधिक श्रद्धालु रातभर में उल्टी-दस्त से बीमार पड़ गये। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें गहन चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
इनमें कावेरीनगर निवासी सिद्धगंगम्मा (60) की सोमवार सुबह मौत हो गई। अन्य मरीज दूसरे अस्पतालों में भर्ती हैं।
इलाज
5 अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद
NDTV के मुताबिक, बीमार मरीज शहर के 5 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम हर अस्पताल में मरीजों पर नजर रखे है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रसाद खाने के बाद लोग बीमार हुए है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने प्रसाद नहीं खाया था और उनको भी उल्टी और दस्त हुई।
पुलिस का कहना है कि वह खाद्य और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।