Page Loader
बेंगलुरु: अचानक खोला केंद्रीय मंत्री की कार का दरवाजा, टकराकर स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत
बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री की कार से टकराकर एक बुजुर्ग की मौत (तस्वीर: एक्स/@ShobhaBJP)

बेंगलुरु: अचानक खोला केंद्रीय मंत्री की कार का दरवाजा, टकराकर स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 08, 2024
05:42 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे की कार से टकराने के बाद एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कृष्णराजपुरम इलाके में उस समय हुआ, जब बेंगलुरु उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार करंदलाजे चुनाव प्रचार के लिए इलाके में पहुंची थीं। पुलिस ने घटना के सिलसिले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें मंत्री का कार चालक भी शामिल है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

NDTV के मुताबिक, मंत्री के कार चालक ने अपनी तरफ का दरवाजा अचानक खोला तो उसी समय स्कूटी से आ रहे प्रकाश दरवाजे से टकरा गए और सड़क पर जा गिरे। इससे पहले कि प्रकाश उठ पाते एक निजी बस ने उनको कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय मंत्री कार में नहीं थीं। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने बस चालक को भी हिरासत में लिया है।

जांच

पार्टी फंड से मुआवजा देने का आश्वासन

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की जानकारी होने पर करंदलाजे ने प्रकाश की मृत्यु पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि प्रकाश भाजपा के कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा, "हम सभी दुखी हैं। प्रकाश हमारे समर्पित कार्यकर्ता थे, जो 24 घंटे हमारे साथ रहते थे। हम उनके परिवार के साथ हैं। हम अपनी पार्टी फंड से मुआवजा देंगे।" बता दें कि करंदलाजे इस समय बेंगलुरु के अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार करने में जुटी हुई हैं।