Page Loader
बेंगलुरु: पति ने सिंगापुर ले जाने से इनकार किया तो पत्नी ने चाकू से किया हमला
सिंगापुर न ले जाने पर महिला ने पति पर चाकू से हमला किया

बेंगलुरु: पति ने सिंगापुर ले जाने से इनकार किया तो पत्नी ने चाकू से किया हमला

लेखन गजेंद्र
Jan 09, 2024
04:33 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के बेंगलुरु में सिंगापुर जाने को लेकर हुई बहस के दौरान पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पीड़ित पति की उम्र 56 वर्ष है, जबकि आरोपी पत्नी 52 वर्ष की है। पीड़ित पति को काफी चोटें आई है। उनको 14 टांके लगे हैं। पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उनको थाने से जमानत मिल गई।

विवाद

सिंगापुर ले जाने को लेकर हुआ विवाद

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शनिवार 6 जनवरी को उन्होंने पत्नी को बताया कि वह 19 जनवरी को बेटे के साथ सिंगापुर जा रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं ले जाएंगे, जिससे महिला नाराज हो गई। दोपहर 2ः30 बजे पत्नी चाकू लाई और पति के सिर, हाथ और पीठ पर वार कर घायल कर दिया। इसके अलावा उसने मिर्च वाला पानी अपने पति के चेहरे पर फेंक दिया। डर से पति ने कमरे का दरवाजा बंद कर पुलिस को बुलाया।

पूछताछ

सफाई न रखने के कारण सिंगापुर नहीं ले जा रहा था पति

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह 25 साल से सिंगापुर में नौकरी कर रहे हैं और वहीं के नागरिक हैं। वह अपने 20 वर्षीय बेटे और पत्नी को सिंगापुर ले जाते हैं और कभी-कभी बेंगलुरू आते हैं। पिछले साल सितंबर में पीड़ित दोनों को सिंगापुर ले गया था, लेकिन महिला ने साफ-सफाई को लेकर लापरवाही बरती और घर पर ध्यान नहीं दिया, जिससे उनकी बहस होती थी। इसलिए इस बार व्यक्ति केवल बेटे के साथ सिंगापुर जा रहे थे।