
कर्नाटक: बेंगलुरु के बस डिपो में आग लगने से 30 से अधिक बसें जलकर खाक
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के वीरभद्र नगर के पास बस डिपो में आग लगने से 30 से अधिक बसें जलकर खाक हो गईं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पहले एक बस में आग लगी जो धीरे-धीरे बढ़कर 30 तक पहुंच गई। हादसे की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई।
मौके पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां पहुंची, जो आग बुझाने की कोशिश कर रही है। आग का वीडियो भी वायरल है, जिसमें धुएं का गुबार दिख रहा है।
हादसा
आग लगने के कारणों की चल रही है जांच
वीरभद्र नगर में जहां आग लगी है वह निजी बसों का डिपो बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वेल्डिंग संबंधी कार्य के दौरान उठी चिंगारी से यह आग लगी है।
फिलहाल आग लगने के कारणों और उससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बता दें कि पिछले दिनों बेंगलुरु के कैफे में भीषण आग लगी थी, जिसका वीडियो सामने आया था।
ट्विटर पोस्ट
भीषण आग का दृश्य
#Bengaluru Fire breaks out near Veerbhadra Nagar
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) October 30, 2023
5-10 buses catch fire, cause of fire to be ascertained pic.twitter.com/BMRiNk0k65