Page Loader
बेंगलुरु में मूडबिद्री कॉलेज की छात्रा से 2 लेक्चरर और उनके दोस्त ने रेप किया, गिरफ्तार
बेंगलुरु में कॉलेज के लेक्चरर ने छात्रा का रेप किया

बेंगलुरु में मूडबिद्री कॉलेज की छात्रा से 2 लेक्चरर और उनके दोस्त ने रेप किया, गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Jul 15, 2025
05:46 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कॉलेज की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है, जिसमें 2 लेक्चरर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छात्रा दक्षिण कन्नड़ जिले के मूडबिद्री स्थित एक निजी कॉलेज में पढ़ती है। उसे नोट्स देने के बहाने बेंगलुरु बुलाया गया और उसका रेप किया गया। छात्रा को ब्लैकमेल कर एक से अधिक बार रेप किया गया। आरोपियों में भौतिकी का लेक्चरर नरेंद्र, जीव विज्ञान का लेक्चरर संदीप और उनका दोस्त अनूप शामिल है।

घटना

क्या है पूरा मामला?

छात्रा ने पुलिस को बताया कि नरेंद्र ने उसके साथ नोट्स साझा करने का वादा करके दोस्ती की और अक्सर बात करने लगा। आरोप है कि उसने छात्रा को नोट्स साझा करने के बहाने बेंगलुरु बुलाया और मराठाहल्ली स्थित अपने दोस्त अनूप के घर ले गया। यहां आरोपी ने छात्रा के मना करने के बाद भी उसका रेप किया और उससे कहा कि यह बात किसी को न बताए। हालांकि, नरेंद्र ने यह बात अपने दोस्त संदीप को बता दी।

जांच

संदीप और अनूप ने भी ब्लैकमेल कर रेप किया

संदीप को जब छात्रा की बात पता चली तो उसने छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और यौन संंबंध बनाने के लिए जोर डाला। उसने छात्रा से कहा कि उसके पास नरेंद्र के साथ बिताए पलों की तस्वीरें और वीडियो है, जिसे वह सोशल मीडिया पर डाल देगा। इसके बाद उसने भी अनूप के घर पर रेप किया। इसके बाद अनूप ने छात्रा को कमरे में प्रवेश करने का CCTV फुटेज दिखाकर धमकाया और उसका यौन शोषण किया।

शिकायत

सब्र टूटने पर माता-पिता को दी सारी जानकारी

जब छात्रा को आए दिन परेशान किया जाने लगा और जबरन संबंध बनाने को कहा जाने लगा तो उसका सब्र जवाब दे गया और माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। परिवार ने कर्नाटक महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया और शिकायत दर्ज कराई। महिला आयोग के निर्देश पर मराठाहल्ली पुलिस ने बलात्कार और ब्लैकमेल का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, तीनों हिरासत में हैं। आगे की जांच चल रही है।

जानकारी

ओडिशा की घटना ने सबको चौंकाया

ओडिशा के बालासोर में एक कॉलेज के प्रोफेसर के यौन उत्पीड़न और धमकी से तंग आकर Bed द्वितीय वर्ष की छात्रा ने आत्मदाह कर लिया। उसकी सोमवार रात को मौत हो गई। घटना से ओडिशा में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है।