कर्नाटक: बेंगलुरु हवाई अड्डा मार्ग पर आपस में टकराईं 8 गाड़ियां, धुंध बनी वजह
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हवाई अड्डा मार्ग पर धुंध की वजह से 8 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हादसा सोमवार शाम बेंगलुरू हवाई अड्डा मार्ग पर देवनहल्ली के पास चिककजला फ्लाईओवर पर हुआ। हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें 8 गाड़ियां आपस में टकराई नजर आ रही हैं।
वीडियो देखकर लग रहा है कि आसपास काफी धुंध है।
हादसा
धुंध को बताया जा रहा दुर्घटना का कारण
पुलिस ने फ्लाईओवर से वाहनों को हटाकर जाम को खुलवा दिया है। कारों की टक्कर कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टयता हादसे का कारण धुंध लग रहाी है, जिससे गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं।
पुलिस ने बताया कि कार चालकों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। वीडियो में देखकर लग रहा है कि टक्कर भीषण नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का दृश्य
Serial crash on Airport road near Doddajala. Praying for safety! 🙏🏻#Bengaluru #Accident
— Citizens Movement, East Bengaluru (@east_bengaluru) December 18, 2023
pic.twitter.com/4H66AJKdYk