बेंगलुरु: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रात 1 बजे के बाद कर्फ्यू, 11,000 पुलिसकर्मी तैनात
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 31 दिसंबर की रात नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार ने जश्न के दौरान बेंगलुरु और पूरे राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 11,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक तैयारी है।
तैयारी
अशांति फैलाने वालों को चेतावनी
परमेश्वर ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि लोग नए साल का जश्न शांति से मनाए और किसी तरह की अशांति फैलाने वाली गतिविधियों में शामिल न हों।
उन्होंने कहा कि भारी पैदल यातायात वाले क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और यातायात पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 11,830 पुलिसकर्मी समारोह की देखरेख, संभावित रेव पार्टियों और नशीली दवाओं से से जुड़े मामलों को देखेंगे।
सख्ती
जश्न मनाने के लिए समयसीमा तय
कर्नाटक की सरकार ने नए साल का जश्न मनाने के लिए समयसीमा तय की है। इसके तहत घरों के बाहर विभिन्न स्थानों पर केवल रात 1 बजे तक ही जश्न मनाया जा सकता है।
गृह विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि लोगों को निर्धारित समय का पालन करना अनिवार्य होगा। इस दौरान पुलिस बेंगलुरु समेत अन्य शहरों में भी सतर्क रहेगी और लगातार दौरा करेगी।
समयसीमा का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।