बेंगलुरु: पूरे परिवार ने विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश की, बैंक की धमकियों से परेशान
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार को एक परिवार ने विधानसभा के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेजे नगर निवासी शाहिस्ता बानो और उनके पति मोहम्मद मुनेयद उल्ला का परिवार कर्ज लेने के बाद बैंक की धमकियों से परेशान है। शाहिस्ता ने बताया कि बैंक ने उनके घर को नीलाम कर दिया है, जिससे परेशान होकर उनके परिवार के 8 सदस्यों ने यह कदम उठाया।
परिवार ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़का, मौके पर पहुंची पुलिस
परिवार के 8 सदस्य कर्नाटक विधानसभा के सामने पहुंचे थे। यहां मीडिया को बयान देने के बाद परिवार ने केरोसिन निकालकर अपने ऊपर छिड़क लिया। तभी पुलिस पहुंच गई और उनको हिरासत में ले लिया। शाहिस्ता ने बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि 2 साल से उनका परिवार प्रदेश सरकार से न्याय मांग रहा है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है और उनका परिवार सड़क पर आ गया है।
50 लाख का कर्ज लिया और 90 लाख से ज्यादा चुकाया
शाहिस्ता ने बताया कि उन्होंने अदरक उगाने के लिए 2016 में बेंगलुरु सिटी कोऑपरेटिव बैंक से 50 लाख रुपये का कर्ज लिया था। परिवार अभी तक 90 लाख से ज्यादा रुपये वापस दे चुका हैं, लेकिन बैंक का ब्याज और अन्य रकम खत्म नहीं हो रही। शाहिस्ता ने बताया कि उनका 3 करोड़ रुपये का घर बैंक ने 1.41 करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि बैंक कोई जवाब नहीं देकर धमकियां दे रहा है।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं और आपके मन में आत्महत्या के विचार आते हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।