कर्नाटक: बेंगलुरु में बड़े धमाके की योजना बना रहे 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) और केंद्रीय खूफिया विभाग ने संयुक्त अभियान में 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी आरोपी बेंगलुरु में बड़े धमाके की योजना बना रहे थे। इससे पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। गिरफ्तार संदिग्धों में सुहैल, जुनैद, उमर, मुदासिर और जाहिद शामिल हैं। शक है कि उनके साथ 2 अन्य संदिग्ध जुड़े हुए हैं। फिलहाल पूछताछ जारी है।
जेल में आतंकियों के संपर्क में आए थे संदिग्ध आरोपी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचों संदिग्ध 2017 के एक हत्या के मामले में आरोपी थे और परप्पाना अग्रहारा केंद्रीय जेल में सजा काट रहे थे। इसी दौरान वे आतंकियों के संपर्क में आए थे। सभी आरोपी बेंगलुरु के ही अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। वो लगातार आतंकियों के संपर्क में बने हुए थे और उन्होंने विस्फोटक बनाने समेत कई तकनीक में प्रशिक्षण लिया था। पूछताछ में पता चला है कि संदिग्धों ने एक टीम भी बनाई है।