Page Loader
कर्नाटक: मैसूर की 3 युवतियों की रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत
स्विमिंग पूल में डूबने से 3 युवतियों की मौत (तस्वीर: फाइल)

कर्नाटक: मैसूर की 3 युवतियों की रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

Nov 17, 2024
04:52 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के मैसूर की तीन युवतियों के रविवार सुबह मंगलुरु के पास एक निजी बीच रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबकर जान गंवाने की दुखद घटना सामने आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवतियों के शव अस्पताल पहुंचाए और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुुंचने में पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। हालांकि, अभी तक उनके गहरे पानी में जाने से डूबने की बात सामने आई है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

उल्लाल थाना पुलिस के अनुसार, मृतक युवतियां मैसूर के कुरुबरहल्ली फोर्थ क्रॉस निवासी निशिता एमडी (21), रामानुजा रोड निवासी पार्वती एस (20) और विजयनगर के देवराज मोहल्ला निवासी कीर्तना एन (21) है। पुलिस ने बताया कि तीनों युवतियां 16 नवंबर को रिसॉर्ट पहुंची थीं। रविवार सुबह करीब 10 बजे स्विमिंग पूल में खेलते समय उनमें से एक डूबने लगी उसे बचाने के प्रयास में अन्य दोनों भी पानी में उतर गई। इससे तीनों की मौत हो गई।

CCTV

रिसॉर्ट के CCTV में कैद हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि यह घटना रिसॉर्ट में लगे CCTV में कैद हो गई। युवतियों ने पूल के किनारे अपने कपड़े रखे थे और पानी में उतरने से पहले अपनी गतिविधि रिकॉर्ड करने के लिए एक आईफोन सेट किया था। इसके बाद यह हादसा हो गया। हादसा तीनों युवतियों को तैरना न आने के कारण हुआ है। तीनों को फुटेज में पानी में संघर्ष करते देखा जा सकता है। रिसॉर्ट कर्मचारियों ने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी थी।