कर्नाटक: पंचायत कार्यक्रम में विभागीय मंत्री प्रियांक खड़गे को न बुलाने पर 2 अधिकारी निलंबित
कर्नाटक में पंचायत कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे को न बुलाने पर 2 अधिकारियों को सेवा से निलंबित किया गया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, मूडबिद्री तालुक पंचायत के कार्यकारी अधिकारी दयावती और इरुवेल ग्राम पंचायत के पंचायत विकास अधिकारी कंथप्पा को प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए इरुवेल पंचायत भवन के उद्घाटन के निमंत्रण पत्र पर मंत्री खड़गे का नाम नहीं था।
निलंबन के निरस्तीकरण के लिए सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि निरस्तीकरण प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा और अगर सरकार सकारात्मक निर्णय लेती है तो अधिकारियों का निलंबन रद्द हो सकता है। अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में मंत्री के शामिल होने का कोई मतलब नहीं है, लेकिन प्रोटोकॉल के हिसाब से निमंत्रण पत्र में मंत्री का नाम छपवाकर उनको व्यक्तिगत तौर पर बुलाया जाता है। पंचायत भवन का उद्घाटन सोमवार को होना था।