कानपुर: पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, रोकने की बजाय वीडियो बनाता रहा पति
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में झगड़े से परेशान एक महिला ने अपने पति के सामने ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और पति उसे बचाने की बजाय घटना का वीडियो बनाता रहा।
आरोपी पति ने एक बार भी अपनी पत्नी को रोकने की कोशिश नहीं की, बल्कि उससे कहा, "कितनी अच्छी। यही सोच है तुम्हारी। बहुत खराब सोच है।"
यही नहीं, पति महिला को अस्पताल लेकर भी नहीं गया और खुद ही उसे CPR देता रहा।
मामला
पांच साल पहले ही हुई थी दंपति की शादी
कानपुर के किदवई नगर की रहने वाली शोबिता गुप्ता की पांच साल पहले गुलमोहर इलाके के रहने वाले संजीव गुप्ता से शादी हुई थी और दोनों की ढाई साल की एक बेटी है।
पिछले कुछ समय से दोनों में आए दिन झगड़े होते रहते थे।
मंगलवार को संजीव ने शोबिता के पिता राज किशोर गुप्ता को फोन कर सूचना दी कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद पूरा परिवार संजीव के घर पहुंचा।
घटनास्थल
परिजनों को बेड पर पड़ा मिला शोबिता का शव
शोबिता का परिवार जब संजीव के घर पहुंचा तो पाया कि उसकी लाश बेड पर पड़ी हुई है और संजीव उसकी छाती को दबाकर उसे CPR देने की कोशिश कर रहा है।
शोबिता के पिता राज किशोर के अनुसार, "जब हमने उससे पूछा कि शोबिता ने क्यों और कैसे फांसी लगाई तो उसने मोबाइल का वीडियो दिखाते हुए कहा कि शोबिता ने पहले भी फांसी लगाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने उसे रोक लिया था।"
वीडियो
वीडियो में क्या है?
संजीव द्वारा बनाए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शोबिता दुपट्टे की मदद से अपने बेड के ऊपर स्थित पंखे से फांसी लगाने की कोशिश कर रही है।
संजीव उसे रोकने की कोशिश नहीं करता, लेकिन उसके परिजनों को वीडियो दिखाने की बात कहता है, जिसके बाद शोबिता फंदे को निकाल देती है और बेड पर खड़े होकर संजीव को घूरने लगती है।
वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है। घटना से पहले दोनों में झगड़ा हुआ था।
बयान
शोबिता के पिता ने कहा- मेरी बेटी को बचाया जा सकता था
शोबिता के पिता राज किशोर ने कहा कि जब उन्होंने वीडियो देखा तो वो हैरत में पड़ गए क्योंकि संजीव उनकी बेटी को बचाने की बजाय वीडियो बनाने में लगा हुआ था।
संजीव पर शक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनका परिवार सदमे में है और उनकी बेटी को बचाया जा सकता था, लेकिन किसी ने उसे रोका नहीं।
शोबिता का परिवार ही उसे अस्पताल लेकर गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी
संजीव से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने शोबिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी पति संजीव से हिरासत में पूछताछ की जा रही है। पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।