
कानपुर डाकघर ने जारी किए गैंगस्टर छोटा राजन, मुन्ना बजरंगी पर डाक टिकट, एक कर्मचारी निलंबित
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित प्रधान डाकघर द्वारा अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और मारे गए गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी पर डाक टिकट जारी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
डाक टिकटों के जारी होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया और उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए।
इसके बाद प्रारम्भिक जांच में डाक टिकट जारी करने के दोषी पाए गए एक कर्मचारी को भी निलंबित कर दिया गया है।
आइए पूरी खबर जानें।
योजना
'माई स्टैम्प स्कीम' के तहत छापे गए हैं डाक टिकट
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार महा डाकपाल केके वर्मा ने बताया कि दोनों गैंगस्टर पर जारी डाक टिकट 'माई स्टैम्प स्कीम' के तहत छापे गए हैं। इसमें कोई भी नागरिक अपनी या अपने किसी परिचित की तस्वीर डाक टिकट पर छपवा सकता है।
केंद्र सरकार की ओर से साल 2011 में शुरू की गई इस योजना में कोई भी नागरिक 300 रुपये देकर 12 डाक टिकटें छपवा सकता है। इस तरह की एक डाक टिकट की कीमत पांच रुपये है।
जानकारी
योजना के तहत नहीं छापी जा सकती है अपराधियों की फोटो
बता दें माई स्टैम्प स्कीम के तहत आम नागरिकों की फोटो तो छापी जा सकती है, लेकिन किसी अपराधी या गैंगस्टर की फोटो प्रकाशित नहीं की जा सकती है। ऐसे में दोनों डॉन की डाक टिकट पर फोटो जारी होना गंभीर अनदेखी का मामला है।
टिकट
पांच-पांच रुपये के टिकट पर छापी तस्वीरें
डाकघर की ओर से जारी किए गए पांच-पांच रुपये के 12-12 डाक टिकटों में गैंगस्टर छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी की तस्वीरें छापी गई हैं।
महा डाकपाल वर्मा ने कहा कि योजना के तहत टिकट छापने के दौरान ही यह चूक हुई है। जिसने भी टिकट छपवाने के लिए भुगतान लिया था, उसने फोटो को सही तरह से नहीं देखा।
इसी तरह फोटो छपवाने के लिए संबंधित का पहचान-पत्र होना भी जरूरी है। ऐसे में यह लापरवाही का मामला है।
कार्रवाई
डाक टिकट-संग्रह विभाग के प्रभारी को किया निलंबित
महा डाकपाल वर्मा ने कहा कि मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर डाकघर के फिलाटेली (डाक टिकट-संग्रह) विभाग के प्रभारी रजनीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा विभाग के कई अन्य कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी गलती न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया गया है।
जानकारी
कौन है छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी?
गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन पहले फरार डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। वह वर्तमान में मुंबई की एक जेल में सजा काट रहा है।
इसी तरह गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की 2018 में उत्तर प्रदेश की बागपत जेल में हत्या कर दी गई थी। बजरंगी पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों की हत्या का आरोप था।