कानपुर: NEET की नाबालिग छात्रा को कोचिंग के 2 शिक्षकों ने दुष्कर्म कर किया ब्लैकमेल, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की नाबालिग छात्रा के साथ एक प्रतिष्ठित कोचिंग के 2 शिक्षकों द्वारा दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ दुष्कर्म सहित POCSO अधिनियम में मामला दर्ज किया है। हैरानी की बात यह है कि दोनों शिक्षक महीनों से छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे थे।
एक शिक्षक ने जनवरी में दुष्कर्म कर बनाया वीडियो
पुलिस ने बताया कि पीड़िता 2022 में होने वाली NEET परीक्षा की तैयारी के लिए कानपुर गई थी और कल्याणपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में दाखिला ले लिया। इस साल जनवरी में उसके जीव विज्ञान विषय के 32 वर्षीय शिक्षक साहिल सिद्दीकी ने उसे पार्टी के नाम के धोखे से अपने घर बुला लिया। इसके बाद सिद्दीकी ने उसे गांजा और शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर दूसरे शिक्षक ने किया दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि सिद्दीकी ने पीड़िता को कुछ समय तक अपने फ्लैट पर बंधक भी बनाकर रखा और फिर वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर दूसरी पार्टियों में भेजना शुरू कर दिया। इसी दौरान रसायन विज्ञान के 39 वर्षीय शिक्षक विकास पोरवाल ने भी उसका दुष्कर्म किया। दोनों महीनों तक बार-बार उससे दुष्कर्म करते रहे। इस दौरान वह एक बार अपने घर गई तो आरोपियों ने परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर उसे वापस बुला लिया।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
पुलिस ने बताया कि हाल ही सिद्दीकी का एक अन्य छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। इस घटना से पीड़िता में हिम्मत आ गई और उसने गत गुरुवार को पुलिस में दोनों शिक्षकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।