
कानपुर देहात अग्निकांड: पुलिस के बयान में आरोपी की 'ब्राह्मण' जाति का जिक्र, तस्वीर वायरल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मां-बेटी की आग में जलकर मौत मामले में पुलिस का बयान सोशल मीडिया पर वायरल है।
दरअसल, कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने अपने बयान में कार्रवाई के लिए पंजीकृत आरोपियों के नाम के आगे 'ब्राह्मण' लिखा है। लोगों ने इस तस्वीर को ट्वीट कर पुलिस को घेरा है।
कुछ यूजर्स ने पुलिस पर मौत का तमाशा बनाने का आरोप भी लगाया है।
वायरल
क्या लिखा है बयान में?
पुलिस अधीक्षक के बयान में लिखा है, "रुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़ौली गांव में ग्राम समाज की जमीन पर शिवम दीक्षित कब्जा कर रहे हैं। शिकायत पर स्थानीय प्रशासन कब्जा हटवाने पहुंचा था और यह घटना हो गई। घटना के बाद शिवम दीक्षित की शिकायत पर अशोक दीक्षित, अनिल दीक्षित, निर्मल दीक्षित, विशाल दीक्षित (जाति ब्राह्मण) के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।"
ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा कि ब्राह्मण लिख पुलिस क्या साबित करना चाहती है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर वायरल हो रही पुलिस के बयान की तस्वीर
ब्राह्मण-ब्राह्मण= 0
— gyanendra shukla (@gyanu999) February 14, 2023
बस बात खत्म,घूसखोर राजस्व तंत्र- संवेदनहीन अफसर ये सब निरीह हैं तटस्थ हैं,दो आरोपियों के नाम के आगे जाति लिखकर कानपुर पुलिस क्या सिद्ध करना चाहती है.किसको बचा रहे हैं ये?शर्मनाक है/धिक्कार है,सत्ता के मसनद पर आसीन ब्राह्मण नेताओं ऐसे ही चुप रहकर मलाई काटिए pic.twitter.com/LFPnbzTYqX