कानपुर: लापता बेटी को ढूंढने के बहाने दरोगा ने पिता के खर्च पर निपटाए अपने काम
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उनकी लापता बेटी को ढूंढने के बहाने दरोगा ने उनके 20,000 रुपये खर्च करा दिए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पनकी निवासी संतोष गौतम ने बताया कि उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत पनकी थाने में दी थी। इसके बाद जांच चौकी प्रभारी अमित मलिक को सौंपी गई।
मलिक लड़की को ढूंढने के बहाने पीड़ित को प्रयागराज ले गए। वहां वह महंगे होटल में रुके, खाना खाया और मिठाई खरीदी।
आरोप
पीड़ित को दिनभर प्रयागराज हाई कोर्ट के बाहर खड़ा रखा
गौतम ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी 1 जुलाई को लापता हुई थी। चौकी प्रभारी ने उनको बताया कि बेटी को तलाश करने प्रयागराज जाना पड़ेगा। उसके बाद पीड़ित से कार बुक कराई और प्रयागराज हाई कोर्ट तक गए। इस दौरान पीड़ित कोर्ट के बाहर खड़े रहे।
पीड़ित को बाद में पता चला कि वह अपने निजी काम से हाई कोर्ट गए थे। जब उन्होंने बेटी के बारे में पूछा तो उनको जेल में डालने की धमकी दी गई।