Page Loader
कानपुर में पुणे पोर्शे हादसे जैसा मामला, नाबालिग आरोपी ने 2 लोगों को कार से कुचला
कानपुर में पुणे पोर्शे कार हादसे जैसा मामला सामने आया (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

कानपुर में पुणे पोर्शे हादसे जैसा मामला, नाबालिग आरोपी ने 2 लोगों को कार से कुचला

लेखन गजेंद्र
May 24, 2024
05:03 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुणे पोर्शे कार हादसा जैसा मामला सामने आया है, जिसमें एक किशोर ने अपने पिता की कार से 2 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, घटना अक्टूबर, 2023 की है, लेकिन मामला दर्ज करने में लापरवाही बरती गई। घटना के 6 महीने बाद उसे किशोर सुधार गृह भेजा गया है। नाबालिग आरोपी प्रमुख डॉक्टर का बेटा है। मामला 27 अक्टूबर को दर्ज हुआ था।

हादसा

पहले भी 4 लोगों को घायल कर चुका है नाबालिग

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने बताया कि मामले में गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जांच में पता चला था कि गाड़ी नाबालिग चला रहा था। आरोपी को 6 महीने बाद पुलिस हिरासत में लेकर 21 मई को किशोर सुधार गृह भेजा गया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग इससे पहले मार्च में बर्रा इलाके में 4 लोगों को कार की टक्कर से घायल कर चुका है। मामले में पुलिस की निष्क्रियता भी सामने आई थी।

जांच

मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

पुलिस के सूत्रों से जानकारी मिली की 2 हादसों में नाबालिग आरोपी के प्रथम दृष्टया दोषी होने के बावजूद उसे खुला घूमने दिया गया और कोई कार्रवाई नहीं की। हरीश चंदर ने बताया कि आरोपी और उसके पिता के खिलाफ पहले के मामलों में शिकायत दर्ज हुई थी, लेकिन आरोपपत्र दाखिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी।