ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- इस सप्ताह खुल जाएगा दिल्ली हवाई अड्डे का कोहरा निरोधी मुख्य रनवे
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे का कोहरा निरोधी मुख्य रनवे इस सप्ताह शुरू हो जाएगा। इंडिया टुडे के मुताबिक, सिंधिया ने बताया कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में लगी पाबंदियों के कारण हवाई अड्डे पर CAT-IIIB लगे रनवे 28/10 के संचालन में देरी हुई। उन्होंने बताया कि रनवे पुनर्वास परियोजना का हिस्सा था, जिसे केवल G-20 शिखर सम्मेलन के बाद ही शुरू कर सकते थे, लेकिन पाबंदियों से काम प्रभावित हुआ।
सितंबर के मध्य से बंद है मुख्य रनवे
दिल्ली का मुख्य रनवे 28/10 सितंबर के मध्य से निर्धारित री-कार्पेटिंग के लिए बंद है, जबकि पुनर्वास परियोजना 15 दिसंबर, 2023 तक समाप्त होने वाली थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत चौथे चरण की पाबंदियां लागू होने से परियोजना का काम बाधित हुआ। सिंधिया ने बताया कि दूसरा CAT-IIIB रनवे 11R/29L, जिसका एक किनारा क्रेन द्वारा बाधित था, मंगलवार से शुरू हो चुका है।
दिल्ली हवाई अड्डे पर हैं कोहरा निरोधी तकनीक वाले केवल 2 रनवे
दिल्ली हवाई अड्डे पर CAT-IIIB स्तर के केवल 2 रनवे हैं। कम दृश्यता होने पर इन दोनों रनवे पर हवाई जहाजों को आसानी से उतारा जा सकता है। CAT-IIIB लगे रनवे नंबर 28/10 और 29L/11R दोनों गुरुग्राम की दिशा में हैं। 29L/11R रनवे की दिशा में क्रेन लगे होने से समस्या होने पर दिल्ली हवाई अड्डा प्रशासन ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से शिकायत की थी। हाल तक दोनों ही रनवे बंद थे।
ट्विटर पर भिड़ गए सिंधिया और शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर दिल्ली हवाई अड्डे पर अव्यवस्था को लेकर एक्स पर सिंधिया से भिड़ गए। इस दौरान थरूर ने एक के बाद एक 6 ट्वीट करके कोहरे से प्रभावित उड़ानों पर सिंधिया को घेरा। सिंधिया ने भी 6 ट्वीट में जवाब दिया।