उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में अज्ञात बदमाशों ने बेटियों के सामने पत्रकार को मारी गोली, पांच गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधी इस कदर बेलगाम हैं कि वहां अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। सोमवार देर रात गाजियाबाद में अज्ञात बदमाशों ने अपनी दो बेटियों के साथ बाइक पर जा रहे एक पत्रकार को घेरकर न केवल उससे मारीपट की, बल्कि उसे सिर में गोली भी मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है।
रात को बेटियों के साथ घर लौटते समय दिया वारदात को अंजाम
अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक (ASP) कलानिधि नैथानी ने बताया कि घायल पत्रकार विक्रम जोशी है। वह रात को अपनी दोनों बेटियों के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे। उसी दौरान विजय नगर इलाके में चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। इससे पत्रकार जोशी बाइक सहित गिर गए। आरोपियों ने जोशी के साथ मारीपीट शुरू कर दी। उसी दौरान एक आरोपी ने बंदूक निकालकर पंत्रकार जोशी के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए।
CCTV फुटेज में मदद की गुहार लगाती दिख रही हैं बेटियां
ASP ने बताया कि पूरी वारदात वहां एक दुकान के बाहर लगे CCTV में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि अपराधियों ने पत्रकार जोशी को घर कर बाइक के गिरा दिया। इस दौरान उसकी बड़ी बेटी अपनी छोटी बहन को लेकर साइड में चली जाती है। इसके बाद बदमाश जोशी पर हमला शुरू कर देते हैं। इसमे दिख रहा है कि वारदात से घबराई बेटियां अपने पिता को बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रही है।
पत्रकार जोशी ने भांजी से छेड़छाड़ को लेकर दर्ज कराई थी रिपोर्ट
पत्रकार जोशी के भाई अनिकेत जोशी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी भांजी के साथ कुछ लड़कों ने छेड़खानी की थी। उनके भाई विक्रम ने घटना का विरोध किया था और आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत देकर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद सोमवार को आरोपियों ने उसके भाई पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनके घर के पास स्थित विजय नगर में ही वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने वारदात में शामिल पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तार
ASP ने बताया कि पत्रकार के भाई की रिपोर्ट के आधार पर वारदात में शामिल सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से वारदात में काम ली गई पिस्तौल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी पांचों आरोपित पत्रकार के परिवार से परिचित थे और उन्होंने ही योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पत्रकार को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर है।