
पहलगाम के जिपलाइन ऑपरेटर को NIA ने पूछताछ को बुलाया, हमले से पहले कहा था "अल्लाह-हू-अकबर"
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।
इसी क्रम में हमले के दिन बैसरन घाटी में मौजूद जिपलाइन ऑपरेटर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
ऑपरेटर को एक वीडियो सामने आने के बाद बुलाया गया है, जिसमें वह हमले से पहले "अल्लाह-हू-अकबर" का नारा लगाते हुए सुनाई दे रहा है।
वीडियो को ऋषि भट्ट नाम के पर्यटक ने रिकॉर्ड किया है।
सबूत
पर्यटक ने क्या दावा किया
वीडियो रिकॉर्ड करने वाले पर्यटक भट्ट ने इंडिया टुडे से बताया था कि एक ज़िपलाइन ऑपरेटर ने "अल्लाहु अकबर" चिल्लाया और उसके तुरंत बाद गोलीबारी शुरू हो गई थी।
उन्होंने कहा कि जिपलाइन पर चढ़ने से पहले ही उनकी पत्नी, बेटा और चार अन्य लोग सुरक्षित रूप से पार हो गए थे।
भट्ट ने दावा किया कि जब वह जिपलाइन पर थे, तो ऑपरेटर ने तीन बार चिल्लाकर कहा और कुछ ही देर बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
ट्विटर पोस्ट
घटना का वीडियो
Tourist's Zip-line Footage Captures Ongoing Terror Attack (Kashmir, India) pic.twitter.com/xGFLvlcKpt
— Zlatko NO DM 🤚❌🚫 (@Vistandcompany) April 29, 2025
ट्विटर पोस्ट
वीडियो बनाने वाले का बयान भी आया सामने
#WATCH | #PahalgamTerroristAttack | In a viral video, a tourist was seen ziplining when terrorists suddenly started firing. The tourist from Gujarat's Ahmedabad, Rishi Bhatt, recalls the incident
— ANI (@ANI) April 29, 2025
"...Firing started when I was ziplining...I did not realise this for around 20… pic.twitter.com/ZjmJxrl8Y7