LOADING...
पहलगाम के जिपलाइन ऑपरेटर को NIA ने पूछताछ को बुलाया, हमले से पहले कहा था "अल्लाह-हू-अकबर" 
पहलगाम के जिपलाइन ऑपरेटर को NIA ने पूछताछ को बुलाया

पहलगाम के जिपलाइन ऑपरेटर को NIA ने पूछताछ को बुलाया, हमले से पहले कहा था "अल्लाह-हू-अकबर" 

लेखन गजेंद्र
Apr 29, 2025
10:48 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। इसी क्रम में हमले के दिन बैसरन घाटी में मौजूद जिपलाइन ऑपरेटर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। ऑपरेटर को एक वीडियो सामने आने के बाद बुलाया गया है, जिसमें वह हमले से पहले "अल्लाह-हू-अकबर" का नारा लगाते हुए सुनाई दे रहा है। वीडियो को ऋषि भट्ट नाम के पर्यटक ने रिकॉर्ड किया है।

सबूत

पर्यटक ने क्या दावा किया

वीडियो रिकॉर्ड करने वाले पर्यटक भट्ट ने इंडिया टुडे से बताया था कि एक ज़िपलाइन ऑपरेटर ने "अल्लाहु अकबर" चिल्लाया और उसके तुरंत बाद गोलीबारी शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा कि जिपलाइन पर चढ़ने से पहले ही उनकी पत्नी, बेटा और चार अन्य लोग सुरक्षित रूप से पार हो गए थे। भट्ट ने दावा किया कि जब वह जिपलाइन पर थे, तो ऑपरेटर ने तीन बार चिल्लाकर कहा और कुछ ही देर बाद गोलीबारी शुरू हो गई।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो

ट्विटर पोस्ट

वीडियो बनाने वाले का बयान भी आया सामने