Page Loader
झारखंड के साहिबगंज में कोयले से लदी 2 मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत
झारखंड के साहिबगंज में 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई (तस्वीर: एक्स/@airnews_ranchi)

झारखंड के साहिबगंज में कोयले से लदी 2 मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 01, 2025
11:30 am

क्या है खबर?

झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार तड़के बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां के बरहेट में कोयले से लदी 2 मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा NTPC फाटक के पास NGR लाइन पर तड़के 3:30 बजे हुआ था। हादसे में 2 लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 4 जवान घायल हैं। मृतक लोको पायलटों में बोकारो के अंबुज महतो और बंगाल के बीएस मॉल शामिल हैं। एक अज्ञात है।

हादसा

कैसे हुई टक्कर?

खबरों के मुताबिक, एक मालगाड़ी पहले से ही ट्रैक पर खड़ी थी। तभी दूसरी तरफ से आई मालगाड़ी उससे सामने से जाकर भिड़ गई। टक्कर के बाद इंजन और कोयले लगी बोगी में आग लग गई और बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे के समय इंजन में 7 लोग सवार थे, जिसमें 3 की मौत हुई है। मालगाड़ी गोड्डा जिले के ललमटिया से बंगाल के फरक्का जा रही थी। जिस लाइन पर हादसा हुआ, वहां कोयला मालगाड़ी ज्यादा चलती हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का दृश्य

जांच

NTPC के पास पहले भी हो चुका है हादसा

यह पहली बार नहीं है, जब NTPC के पास बड़ा रेल हादसा हुआ हो। इससे पहले कुछ आपराधिक तत्वों ने यहां पटरियों पर बम बिछाकर उसे उड़ा दिया था, जिससे कोयला लदी गाड़ी पटरी से उतर गई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।