LOADING...
झारखंड के साहिबगंज में बदमाशों ने बम से उड़ाई रेलवे की पटरी, बड़ी साजिश का शक
झारखंड के साहिबगंज में रेल की पटरी को उड़ाया गया (तस्वीर: एक्स/@Real_Chikoo_001)

झारखंड के साहिबगंज में बदमाशों ने बम से उड़ाई रेलवे की पटरी, बड़ी साजिश का शक

लेखन गजेंद्र
Oct 02, 2024
05:02 pm

क्या है खबर?

झारखंड के साहिबगंज जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने विस्फोटक लगाकर रेलवे की पटरी उड़ा दी, जिससे रेल सेवा बाधित हो गई। घटना जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुट्टू गांव के पास घटी है। बदमाशों ने ललमटिया से फरक्का जाने वाली एमजीआर लाइन पर विस्फोटक लगाया था। विस्फोट करने का कारण अभी सामने नहीं आया है। लाइन पर आने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

धमाका

रेल पटरी पर हुआ 3 फीट गहरा गड्ढा

ETVभारत के मुताबिक, विस्फोट से पटरी पर 3 फुट गहरा गड्ढा हो गया और पटरी के टुकड़े करीब 40 मीटर दूर जाकर गिरे। कुछ दूरी पर विस्फोटक में इस्तेमाल तार भी मिले हैं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीण पटरी के पास दौड़े। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि लाइन का उपयोग मालगाड़ी के लिए होता है। कुछ दूरी पर कोयला लदी ट्रेन भी खड़ी थी।

ट्विटर पोस्ट

मामले में पुलिस ने बयान दिया

जानकारी

इलाके में सक्रिय है प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन

असम का प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के लोग पिछले 5 साल से यहां सक्रिय हैं। फॉरेंसिक टीम धमाके में प्रयुक्त सामग्री का पता लगा रही है। माना जा रहा है कि लूट के इरादे से भी यहां विस्फोट किया गया हो।