झारखंड: सरकारी स्कूल में नहीं है शौचालय, 700 छात्राएं बिना पानी पीए करती हैं घंटों पढ़ाई
झारखंड के चतरा में एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जिसमें पढ़ने वाली लड़कियां बिना कुछ खाए-पीए ही पढ़ाई करती हैं, ताकि उन्हें शौचालय न जाना पड़े। जिले के मयूरहंड ब्लॉक मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीब 5 एकड़ में बना है। स्कूल में स्टेडियम भी है, लेकिन एक भी शौचालय नहीं है। पहले जो एक शौचालय था, उसे निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार ने ध्वस्त कर दिया, लेकिन वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया गया।
स्कूल में पढ़ती हैं 700 छात्राएं
स्कूल में करीब 1,100 छात्र पढ़ते हैं, जिनमें 700 छात्राएं हैं। इसके अलावा 20 शिक्षकों में 3 महिला शिक्षक और अन्य 2 महिला कर्मचारी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्राओं का कहना है कि बार-बार शौचालय न जाना पड़े, इसलिए वह स्कूल में न कुछ खाती हैं और न पीती हैं। छात्राएं बताती हैं कि गांव में लोग शौचालय उपयोग करने देते हैं, लेकिन हमेशा जाने में शर्म आती है। महिला शिक्षकों ने किराए के कमरे ले रखे हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी?
राज्य के शिक्षा विभाग का कहना है कि करीब 113 स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के लिए निर्माण कार्य चल रहा है और शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार है। जल्द ही समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उधर स्कूल में निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे ठेकेदार भुनेश्वर महतो का कहना है कि शौचालय का निर्माण कार्य फंड की कमी के कारण रुका हुआ है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत राशि का उपयोग नए कमरे और चारदीवारी बनाने में हुआ है।