Page Loader
झारखंड: बोकारो में पटाखा दुकानों में लगी आग, भगदड़ के बीच पैसे लूट ले गए लोग
झारखंड के बोकारो में पटाखा दुकानों में आग लग गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

झारखंड: बोकारो में पटाखा दुकानों में लगी आग, भगदड़ के बीच पैसे लूट ले गए लोग

लेखन आबिद खान
Oct 31, 2024
06:50 pm

क्या है खबर?

दिवाली के जश्न के बीच झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बोकारो में गरगा पुल के पास पटाखों की दुकानों में आग लग गई है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कम से कम 50 पटाखा दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है।

घायल

भगदड़ के बीच सामान लूट ले गए लोग

स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना में करीब एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। धमाकों से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग भागते दिखाई दिए। इस बीच कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए हैं। वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, मौका पाकर कई लोगों ने दुकानों में लूटपाट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि लोग पटाखे और पैसा लेकर फरार हो गए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना का वीडियो