तमिलनाडु: चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास जन शताब्दी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी सुरक्षित
तमिलनाडु के चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर निकली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कुछ दूरी पर जाकर पटरी से उतर गई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार तड़के उस समय हुआ जब ट्रेन विजयवाड़ा से यात्रियों को चेन्नई के स्टेशन पर रात 12:00 बजे छोड़कर बेसिन ब्रिज वर्कशॉप की ओर बढ़ रही थी। ट्रेन के 2 पहिए पटरी से उतरे थे और हादसे के समय सभी कोच खाली थे।
2 घंटे की मशक्कत के बाद ठीक हुई ट्रेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन के पहिए पटरी से उतरने की खबर मिलते ही कुछ ही देर में रेल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काम शुरू किया। 2 घंटे बाद ट्रेन के पहियों को सामान्य स्थिति में लाया गया। रेलवे मामले की जांच कर रहा है। इससे पहले 8 जून को नीलगिरी हिल ट्रेन कुन्नूर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ देर बाद ही उसका चौथा डिब्बा पटरी से उतर गया था। इसके बाद ट्रेन रोककर मरम्मत का काम हुआ।