LOADING...
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जैश का एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने 3 अन्य को घेरा
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू (फाइल तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जैश का एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने 3 अन्य को घेरा

लेखन गजेंद्र
Jun 26, 2025
05:40 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ बसंतगढ़ के कुरु नाला इलाके में हो रही है, जहां सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के 3 और आतंकियों को घेर लिया है। अभियान पर भारतीय सेना की 6 पैरा स्पेशल फोर्स तैनात है। यहां सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है।

आतंकी

आतंकियों को देखे जाने के बाद शुरू हुआ अभियान

बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को आतंकियों को देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था, तभी गोलीबारी शुरू हो गई, जिसका जवाब दिया गया। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। अभी सेना की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले मंगलवार को राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास केरी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी एक आतंकवादी को मार गिराया गया था।

ट्विटर पोस्ट

आतंकियों की तलाश हो रही है