
जम्मू-कश्मीर में आतंकी से आत्मसमर्पण को कहती रही मां, मुठभेड़ में मारा गया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम जिले के त्राल में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 3 आतंकियों को मार गिराया है, जिसमें आसिफ शेख, आमिर नाजी वानी और यावर भट शामिल है।
इसमें एक आतंकी आमिर वानी का मुठभेड़ से कुछ देर पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उसकी परिवार से बात चल रही है।
अवंतीपोरा क्षेत्र में एक घर में छिपे आमिर से उसकी मां आत्मसमर्पण की गुहार लगाती रही, लेकिन वह अनसुना करता रहा।
वीडियो
वीडियो में क्या कह रही है आमिर की मां?
वीडियो में दावा है कि आमिर अपनी मां से क्षेत्रीय भाषा में बात कर रहा है। इस दौरान उसकी मां कहती है, "बेटा सरेंडर कर दो।"
इस पर आमिर कहता है, "फौज को आगे आने दो, तब देखता हूं।"
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल भी चाहते थे कि आमिर आत्मसमर्पण कर दे, लेकिन सेना पर लगातार गोलीबारी करने के कारण उसको जान से मारना पड़ा।
अवंतीपोरा में छिपे एक अन्य आतंकी का वीडियो ड्रोन से लिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
आतंकी की बातचीत का वीडियो
The terrorist (Aamir Nazir Wani) killed in Tral encounter talking to his mother before the encounter. Aamir's mother is telling him to surrender but Aamir says let the army come forward and then he will see. If sources are to be believed, the security forces wanted these… pic.twitter.com/4dYNRRKzWT
— aditi tyagi (@aditi_tyagi) May 15, 2025
ट्विटर पोस्ट
त्राल में मुठभेड़ के दौरान छिपा आतंकी
ये वीडियो त्राल, कश्मीर में आज चल रहे एनकाउंटर का है.
— Siddhant Mohan (@Siddhantmt) May 15, 2025
देखिए आतंकी को सिर छुपाते हुए. pic.twitter.com/w8108kFWjn
जानकारी
पहलगाम हमले के आतंकी के मारे जाने की सूचना
अभी सेना और सरकार की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जिन आतंकियों ने पर्यटकों को मारा था, उसमें से एक आसिफ शेख को त्राल मुठभेड़ में मार गिराया गया है।