जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LoC से घुसपैठ की कोशिश में 2 आतंकवादियों पर गोलीबारी, 1 की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों पर सुरक्षा बलों ने गोलीबारी कर दी। घटना में 1 आतंकवादी वहीं ढेर हो गया, जबकि दूसरे को गोली लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना जिले के देगवार सेक्टर में सोमवार सुबह घटी। यह अभियान सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से चलाया गया। दोनों आतंकवादी अंधेरे में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
दूसरे आतंकवादी का नहीं चला पता
जम्मू स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि सेना की एंबुश पार्टी ने रात करीब 2:00 बजे गढ़ी बटालियन क्षेत्र में 2 आतंकवादियों को देखा था। उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर हो गया, जबकि दूसरा गोली लगने से गिर गया। दूसरे आतंकी का पता नहीं चला है, उसकी खोजबीन जारी है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ी है, पिछले 24 घंटे में घुसपैठ की दूसरी कोशिश है।