जम्मू-कश्मीर: मारे गए 4 आतंकियों ने अलमारी के अंदर बनाया था बंकर, सामने आया वीडियो
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के 4 आतंकियों को लेकर सेना के अधिकारियों ने खुलासा किया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने चिन्निगाम फ्रिसल के एक ठिकाने में अलमारी के अंदर बंकर बनाया था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें अधिकारी बंकर की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को पनाह देने में स्थानीय लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
कुल 6 आतंकी मारे गए
शनिवार को कुलगाम के चिन्निगाम फ्रिसल और मोडरगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें कुल 6 आतंकी मारे गए थे। इनमें 4 आतंकी चिन्निगाम में और 2 आतंकी मोडरगाम में मारे गए थे। सभी आतंकी हिजबुल से जुड़े थे और एक आतंकी संगठन का स्थानीय कमांडर था। मारे गए आतंकियों की पहचान यावर बशीर डार, जाहिद अहमद डार, तौहीद अहमद राथर, शकील अह वानी, फैसल और आदिल के रूप में हुई है।
मुठभेड़ में 2 जवान हुए थे शहीद
चिन्निगाम और मोडरगाम में आतंकियों के खिलाफ चली सैन्य कार्रवाई में 2 जवान भी शहीद हुए थे। इनमें एक लांस नायक और एक हवलदार शामिल हैं। मोडरगाम में पैरा कमांडो और लांस नायक प्रदीप नैन गोलीबारी में घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। चिन्निगाम फ्रिसल में राष्ट्रीय राइफल के हवलदार राज कुमार गोलीबारी में घायल हुए थे, जिन्होंने बाद में दम तोड़ा।