जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के दाचीगाम में आतंकी ढेर, गांदरबल में ली थी 7 मजदूरों की जान
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सुरंग निर्माण में लगे 7 मजदूरों की गोली मारकर हत्या करने वाले एक आतंकी को मंगलवार को मुठभेड़ में मार गिराया गया। सुरक्षा बलों ने आतंकी को श्रीनगर में दाचीगाम के ऊपरी इलाके में मुठभेड़ के दौरान ढेर किया है। आतंकी की पहचान जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आतंकी भट लश्कर-ए-तैयबा (LeT) आतंकी संगठन का ए-श्रेणी का आतंकवादी था और गांदरबल समेत अन्य आतंकी हमलों में शामिल था।
संयुक्त रूप से चलाया गया था अभियान
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ श्रीनगर में तलाशी अभियान संयुक्त रूप से चलाया गया था, जिसमें पुलिस के साथ राष्ट्रीय राइफल और अन्य सुरक्षा बल शामिल थे। सोमवार को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था, तभी घेराबंदी के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। अभी इलाके में अन्य आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। यहां घेराबंदी कड़ी कर सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है।
गांदरबल को बताया गया था बड़ा आतंकी हमला
गांदरबल में श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर सोनमर्ग के पास गगनगीर इलाके में जेड मोड़ सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा था। 23 अक्टूबर की रात शिविर में प्रवासी मजदूर सुरंग का काम निपटाकर रात के खाने के लिए इकट्ठा हो रहे थे, तभी 2 आतंकवादियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। CCTV फुटेज की तस्वीरों में दोनों आतंकवादी की तस्वीरें सामने आई थी। घटना में 1 स्थानीय डॉक्टर और 6 मजदूरों की मौत हुई थी।