
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी ठिकाना मिला, टिफिन बॉक्स से 5 IED बरामद
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर कब पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है, जिसके तहत पुंछ जिले में बड़ी कामयाबी मिली है।
सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सुरनकोट के जंगली इलाकों में आतंकी ठिकाने का पता लगाया है।
यहां 5 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद हुए हैं, जो 3 टिफिन बॉक्स और 2 स्टील की बाल्टियों में छिपाए गए थे।
अभियान
संचार उपकरण बरामद
अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ठिकानों से संचार उपकरण, कुछ कपड़े और अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। यह आतंकियों का आश्रय स्थल बताया जा रहा है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि कई संदिग्ध ठिकानों को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है और सैंकड़ो लोगों को हिरासत में लिया है।
बता दें कि पुंछ में काफी समय से आतंकियों की घुसपैठ की खबर थी और यहां गोलीबारी की जा रही थी।
सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर की जेलों में हाई अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद सभी प्रमुख जेलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।
श्रीनगर के सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
यहां कई बड़े आतंकी और आतंकियों की मदद करने वाले स्लीपर सेल मौजूद हैं।
पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की हत्या के बाद घाटी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं।