Page Loader
जम्मू-कश्मीर: बच्ची के वीडियो के बाद स्कूल की मरम्मत शुरू, प्रधानमंत्री मोदी से लगाई थी गुहार
जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार के बाद स्कूल का काम शुरू (तस्वीर: ट्विटर/@BJP4India)

जम्मू-कश्मीर: बच्ची के वीडियो के बाद स्कूल की मरम्मत शुरू, प्रधानमंत्री मोदी से लगाई थी गुहार

लेखन गजेंद्र
Apr 20, 2023
11:34 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कठुआ के लोहाई-मल्हार ब्लॉक की छात्रा सीरत नाज का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने उसके स्कूल की मरम्मत शुरू कर दी है। नाज ने अपने खस्ताहाल स्कूल का वीडियो बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि स्कूल में बैठने के लिए बेंच नहीं है, बैठने पर ड्रेस गंदी हो जाती है तो मम्मी से मार पड़ती है। वीडियो सामने आने पर जम्मू के स्कूल शिक्षा निदेशक रवि शंकर शर्मा ने यहां का दौरा किया।

गुहार

स्कूल के लिए पहले से स्वीकृत थी 91 लाख रुपये की परियोजना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षा निदेशक ने बताया, "स्कूल को आधुनिक तर्ज पर अपग्रेड करने के लिए 91 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई थी, लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति से संबंधित कुछ मुद्दों के कारण काम रुका हुआ था। इसे अब सुलझा लिया गया है और काम चल रहा है।" उन्होंने कहा, "जम्मू प्रांत के सभी जिलों में 1,000 नए किंडरगार्टन का निर्माण भी शुरू कर दिया है। अगले 3 वर्षों में प्रत्येक जिले में 250 किंडरगार्टन का निर्माण सुनिश्चित करेंगे।"