Page Loader
जम्मू-कश्मीर: रामबन में 3 मंजिला मकान में आग लगी, 3 बहनें जिंदा जलीं
जम्मू-कश्मीर में मकान में आग लगने से 3 बहनें जिंदा जलीं (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

जम्मू-कश्मीर: रामबन में 3 मंजिला मकान में आग लगी, 3 बहनें जिंदा जलीं

लेखन गजेंद्र
Feb 12, 2024
05:19 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में 3 मंजिला मकान में आग लगने से 3 बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। तीनों बहनें नाबालिग थीं। कश्मीर मॉनिटर के मुताबिक, हादसा रविवार रात को उखेरहल तहसील के ताजनिहाल इलाके में हुआ। तीनों बहनें घर की तीसरी मंजिल पर सो रही थीं। मृतक बहनों की पहचान अब्दुल लतीफ लोन की बेटियां, सानिया (16), बिस्मा (14) और सकाई (12), के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसा

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला

रामबन के उपायुक्त बसीर-उल-हक चौधरी ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची थी, लेकिन तीनों को बचाया नहीं जा सका। अग्निशमन दल के कर्मियों ने तीनों के शव बरामद किए। चौधरी ने बताया कि इलाके में टीमों को तैनात कर दिया गया है और परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस इलाके में लोगों से बातचीत कर रही है।

जांच

पिछले हफ्ते सब्जी बाजार में लगी थी आग

रामबन जिले में पिछले हफ्ते भी आग लगने की एक घटना सामने आई थी, जिसमें कई सब्जियों की दुकान जलकर खाक हो गई थीं। आग बनिहाल शहर में एक सब्जी बाजार में लगी थी, जिसमें आग ने कई दुकानों को चपेट में लिया था। मामले की जांच में अभी तक कुछ सामने नहीं आया है। इससे पहले 28 जनवरी को सांबा जिले में एक पेट्रोल पंप के पास भीषण आग लग गई थी।