Page Loader
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में LoC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, 6 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बारूदी सुरंग में विस्फोट (फाइल तस्वीर: एक्स/@riteshkumar1926)

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में LoC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, 6 जवान घायल

लेखन गजेंद्र
Jan 14, 2025
02:46 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास मंगलवार को एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। घटना में 6 जवान घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि गोरखा राइफल्स के जवानों की एक टुकड़ी सुबह करीब 10:45 बजे राजौरी में खंबा किले के पास नियमित दौरा कर रही थी, तभी यह विस्फोट हो गया। जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

हादसा

कैसे हुआ धमाका?

सेना के अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से आने वाले आतंकियों को रोकने के लिए LoC के पास बारूदी सुरंग बिछी हुई है। ये कभी-कभी बारिश में बह जाती हैं। इसी के चलते हादसा हुआ है। धमाका इतना जोरदार नहीं था, जिससे जवानों को ज्यादा चोट पहुंचती। फिलहाल, अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। बता दें, 4 जनवरी को बांदीपुर में सेना का एक ट्रक पहाड़ से नीचे चला गया था। हादसे में 4 जवान की मौत हुई थी।

दौरा

राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर

यह हादसा तब हुआ है, जब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर में अखनूर के दौरे पर हैं। वे यहां 9वें सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। सिंह ने यहां सीमावर्ती क्षेत्र में 108 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया और एतिहासित संग्रहालय का उद्घाटन किया है। सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर औऱ दिल्ली के बीच दूरी कम करने के प्रयास जारी हैं। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए।