अगली खबर

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 4 की मौत
लेखन
गजेंद्र
Jul 05, 2023
11:26 am
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के समय कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
सड़क दुर्घटना थानामंडी इलाके के भंगाई क्षेत्र में तड़के सुबह 3ः00 बजे हुई। मृतकों में शमीम अख्तर (55), रुबिना कौसर (35), जरीना बेगम (38) और मोहम्मद यूनुस शामिल हैं।
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसा
कार में सवार थे 12 लोग
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय कार पुंछ से भांगई गांव लौट रही थी। कार सवार लोग पुंछ में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय कार में 12 लोग सवार थे।
बता दें कि पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी एक कार अनिंयत्रित होकर खाई में पलट गई थी। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई थी और 12 करीब लोग घायल हुए थे।